हम हैं तकनीक के बादशाह : टेक एक्स में उदीयमान इंजीनियरों की खोज ने किया अचंभित

जमशेदपुर के बिष्टुपुर एसएनटीआइ में लगी टेक एक्स प्रदर्शनी में आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाले उपकरणों की खोज का इंजीनियरों प्रदर्शन किया. आयोजन टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस पर हुआ था.

By Mithilesh Jha | March 4, 2024 9:17 PM
an image

टाटा स्टील समेत टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के उदीयमान इंजीनियरों की खोज कंपनी की प्रोडक्टिविटी और प्रोडक्शन को जहां बेहतर बना देगी, वहीं, आम लोगों की जिंदगी को भी आसान कर देगी. ऐसे ही इंजीनियरों की खोज टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस पर बिष्टुपुर एसएनटीआइ में लगायी गयी टेक एक्स प्रदर्शनी में दिखी. यह प्रदर्शनी पांच मार्च तक चलेगी. टाटा स्टील के मैनेजमेंट ट्रेनीज, ट्रेड अप्रेंटिस, जेट उत्तीर्ण के अलावा टिनप्लेट, टाटा मेटालिक्स, टाटा पिगमेंट समेत अन्य कंपनियों की भी खोज को यहां प्रदर्शित किया गया है. इसमें कई नयी खोज का इस्तेमाल कंपनियाें ने शुरू कर दिया है, जबकि बाकी खोज के इस्तेमाल की तैयारी की जा रही है. जमशदेपुर से ब्रजेश सिंह की रिपोर्ट.

टाटा स्टील की सहूलियत के बनाया मैप एप्लीकेशन

टाटा स्टील के मैनेजमेंट ट्रेनीज संग्राम पात्रा, वेदांत गौरव, अभिजीत ने मिलकर एक एप विकसित किया है. इस एप के जरिये यह पता आसानी से लग सकेगा कि आखिर टाटा स्टील के भीतर कौन सा प्लांट कहां है और क्या क्या सुविधाएं है. इस एप को करीब दो माह के मेहनत के बाद तैयार किया गया है. इसको अभी पेटेंट कराया जायेगा और इसका इस्तेमाल भी टाटा स्टील में किया जा सकता है. गूगल लोकेशन की तर्ज पर टाटा स्टील के लिए एक्सक्लूसिव यह एप तैयार किया गया है.

काम के दौरान कर्मचारी थक तो नहीं गया, पता लगायेगी यह मशीन

टाटा स्टील के ही मैनेजमेंट ट्रेनीज पारिजात घोष, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, रुद्र त्रिवेदी, प्रेरणा दास ने मिलकर एक एप्लीकेशन तैयार किया है. यह आइएमयू सेंसर के जरिये संचालित होगी. यह कर्मचारियों के कदमों की आहट और उसके मूवमेंट को कैमरे के जरिये पहचान लेगा कि शॉप फ्लोर पर काम कर रहा कर्मचारी कहीं थक तो नहीं गया है. उसके चाल को पकड़ लेने के बाद एक अलार्म बजेगा, जिसके बाद उक्त कर्मचारी की जांच की जा सकेगी. इससे शॉप फ्लोर पर दुर्घटना को रोका जा सकेगा. इसका पायलट प्रोजेक्ट करीब 50 कर्मचारियों के बीच प्रयोग में लाया जा चुका है, जिसमें यह सफल रहा है.

टिनप्लेट के जूनियर इंजीनियरों ने एआइ से सेफ्टी के व्यवहार को पहचानने का सिस्टम बनाया

टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के जूनियर इंजीनियर अंशुमन आनंद, जोय महादानी, सागर, सरनजीत सिंह, अब्दुल शाकीब ने मिलकर एक सिस्टम तैयार किया है. आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (एआइ की मदद से प्लांट के भीतर किस तरह की सुरक्षा है, इस पर नजर रखा जा सकेगा. कोई कर्मचारी वैसा एरिया में जायेगा, जहां उसको नही जाना है, वहां अगर चला गया तो एक जोरदार अलार्म बजेगा, जिसके बाद उक्त कर्मचारी को वहां से हटाया जा सकेगा या रोका जा सकेगा. ऐसा सिस्टम एआइ से संचालित होगी ताकि किसी तरह के हादसे को रोका जा सके.

Also Read : सेमीकंडक्टर, बैटरी जैसे उपयोगी सामानों के कारोबार पर फोकस करेगा टाटा समूह, जमशेदपुर आना मंदिर में दर्शन करने जैसा : चंद्रशेखरन

टाटा स्टील के ट्रेनीज ने बनाया स्मार्ट हेलमेट

टाटा स्टील के मैनेजमेंट ट्रेनीज खुशबू, श्रुति, आर्चित, अमलान, अमन, इजहार ने एक स्मार्ट हेलमेट बनाया है, जिसके जरिये किसी तरह के हादसे को माइंस या इंडस्ट्रीज में रोका जा सकेगा. लोरा टेक्नॉलॉजी के जरिये करीब दो किलोमीटर के रेंज में किस तरह का माइंस या प्लांट में गैस तो कहीं नहीं है, इसका सेंसर से पता चल जायेगा, जिसके जरिये उक्त कर्मचारी पर नजर रखी जा सकेगी जबकि कर्मचारी को भी अलर्ट कर दिया जायेगा. इस सेंसर को जीपीएस के जरिये संचालित की जायेगी.

ट्रेड अप्रेंटिस छात्रों ने बनाया ग्लव्स, जो कर्मचारी की बचायेगा जान

टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस रितु वाजपेयी, गोलू किस्कू, सिद्धु पुरन मुर्मू, महेश्वर सिंह मुंडा, मोनिका सिंह, सोना पावरा सोरेन, रेशमी टुडू, विश्वजीत हेम्ब्रम, किरण बेसरा और आकृति कुमारी ने एक नायाब ग्लब्स तैयार कििया है. यह ग्लब्स कर्मचारी को किसी भी हादसे से बचायेगा. इस ग्लब्स के जरिये कार्बन डायॉक्साइड, एसपीओ 2 जैसे गैस को सुंघने की शक्ति होगी ताकि माइंस में काम करने या किसी भी हजार्ड एरिया में काम करने पर कर्मचारियों के ग्लब्स में ही मालूम चल जायेगा. उक्त कर्मचारी के सारे मूवमेंट पर उससे जुड़ा मीटर भी होगा, जो कंट्रोल रुम तक सारी जानकारी पहुंचाता रहेगा.

नोवामुंडी माइंस में डंपरों की टक्कर रोकने का बनाया उपकरण

टाटा स्टील के नोवामुंडी माइंस के ट्रेनीज विजय कुमार साहा, ब्रह्मासा, अभिनव राज, एसएल कृष्णा, शुभम राय, सोनी कुमारी, ममता, अनिल स्वाईं, सुमित कुमार ने मिलकर एक ऐसा सेंसर बनाया है, जो नोवामुंडी माइंस में संचालित डंपरों के सामने सामने के टक्कर को रोकेगा. यह पीटीएस सेंसर से संचालित होगी, जिसको डंपर में लगा दिया जायेगा. जैसे ही 30 मीटर की दूरी पर कोई सामने से गाड़ी आयेगा, वैसे ही वह डंपर का स्पीड कंट्रोल कर देगा और बजर बजने लगेगा. जब 20 मीटर पर यह गाड़ी आयेगी तो खुद से स्टीयरिंग वाइब्रेट करने लगेगा ताकि ड्राइवर हादसे को रोक सके.

Also Read : टाटा स्टील में संस्थापक को दी गयी श्रद्धांजलि, चेयरमैन चंद्रशेखरन का दिखा क्रेज

पानी का लीकेज रोकने और पता लगाने का उपकरण

टाटा स्टील की मैनेजमेंट ट्रेनीज शभदा मंडावी, शिवराज बीके, साहित्य, भवेश खीरा, इशिका, शशांक, अभिषेक, शिवांस ने मिलकर एक उपकरण बनाया है. इस उपकरण के जरिये एक किलोमीटर तक के दायरे में पानी के पाइप के लीकेज को पकड़कर बता देगा कि कहां लीकेज है, जिसके लिए खुदाई की जरूरत नहीं होगी. हर एक किलोमीटर में इस सिस्टम को लगा देने से ही मालूम चलेगा. हाड्रोफोन सेंसर के जरिये इसको पता लगाया जायेगा. इसकी खोज को टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) ने भी इस्तेमाल करने की इच्छा जतायी है. इसके अलावा कलिंगानगर और टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में भी इसका इस्तेमाल होगा. इसकी खोज करने वालो ने कहा कि अगर इस तरह के लीकेज को कंपनी में बचाया जाये तो 23 ओलंपिक के स्वीमिंग पुल का पानी एक साल में बचाया जा सकेगा.

टाटा पावर बैटरी के परफार्मेंस की जांच कर लेगा सेंसर

टाटा पावर के ऋषभ कुमार, रोहित कुमार चौधरी, कुशल मुखर्जी, रवि कुमार सिंह और श्रुति कुमार ने एक प्रोजेक्ट पर काम किया. वह सोलर या बैटरी के परफार्मेंस को बता सकेगा. यह मोबाइल से जुड़ा रहेगा. अगर बैटरी का परफार्मेंस ठीक नहीं है और वह जरूरत के हिसाब से बैकअप नहीं दे रहा है तो उसका अलर्ट सीधे जीएसएम के एसएमएस के माध्यम से दिया जा सकेगा. इसके जरियेकिसी तरह का फेल्योर को रोकने में सफलता मिल सकेगी.

दुर्गम इलाकों में 3 किमी तक तार की गड़बड़ी बताएगा उपकरण

टाटा स्टील के जोडा खदान के जेइ राजेश कुमार बेहरा, मंजूर अहमद, कालीपदो दास और खगपति मंडल ने मिलकर एक कंपनी के साथ काम किया. इन लोगों ने जोडा के माइंस एरिया में दुर्गम इलाके के बिजली के ओवरहेड तार के दौरान हुई गड़बड़ियों को पता लगाया जा सकेगा. हरेक तीन किलोमीटर के एरिया में तार के ऊपर कंडक्टर पर एक अलार्म लाइट लगेगा, जो बैटरी से संचालित होगी. वह बता देगा कि कहां पर गड़बड़ी हुई है. इसके आधार पर टेस्ट कर आसानी से जांच कर लिया जायेगा. यह सिस्टम कंट्रोल रुम से जुड़ा रहेगा. इसका इस्तेमाल जोडा इलाके में हो रहा है.

स्लैग से मेटल निकालने के उपकरण किया तैयार

टाटा पिगमेंट के इंजीनियर प्रशुन नुई, साकेत बद्र, संजीव कुमार ने मिलकर स्लैग से मेटर रिकवरी का एक सिस्टम विकसित किया है. यह एक तरह का क्रशर मशीन है, लेकिन उसमें तीन तरफ से स्लैग की छंटाई हो सकेगा. एक तरफ खाली स्लैग निकलेगा जबकि एक तरफ मेटल निकल जायेगा और दूसरी तरफ गैर जरूरी उपकरण निकल जाया करेगा. टाटा स्टील इस सिस्टम का उपयोग एनआइएनएल कंपनी भुवनेश्वर में किया जा रहा है.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version