Jamshedpur News : टाटा स्टील ने कर्मचारियों और अधिकारियों के यात्रा भत्ते में की बढ़ोत्तरी, एक जुलाई से लागू होगा नया रेट

Jamshedpur News : टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों (नन-ऑफिसर) और अधिकारियों के देश के अंदर कंपनी के काम से आने-जाने से संबंधित यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी है.

By RAJESH SINGH | June 12, 2025 1:23 AM
feature

Jamshedpur News :

टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों (नन-ऑफिसर) और अधिकारियों के देश के अंदर कंपनी के काम से आने-जाने से संबंधित यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनी ने यह फैसला महंगाई और विभिन्न सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए लिया है. बढ़े हुए रेट एक जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे. टाटा स्टील के चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल ने इसको लेकर दो अलग-अलग सर्कुलर जारी किये हैं. एक सर्कुलर कर्मचारियों (नन-ऑफिसर) के लिए और दूसरा अधिकारियों के लिए है. दोनों में यात्रा भत्ता, पेट्रोल खर्च, होटल में ठहरने और अन्य खर्चों की नयी सीमा तय की गयी है. विशेष बात यह है कि इस बार भी आइएल-2 स्तर के अधिकारियों को फाइव स्टार होटल में ठहरने की अनुमति दी गयी है.

मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई के लिए यात्रा का रेट

देश के राज्यों की राजधानी और नामित शहरों में यात्रा का रेट

नोट :

छोटे शहर की यात्रा का रेट

रुम का भाड़ा——-2000 रुपये———–3000 रुपयेखाने का रेट——–500 रुपये———–750 रुपयेपरिजन या दोस्त के साथ रहने पर—-500 रुपये——–750 रुपयेकुली का रेट —35 रुपये प्रति प्वाइंट————50 रुपये प्रति प्वाइंटकार से यात्रा—15 रुपये प्रति किलोमीटर——–20 रुपये प्रति किलोमीटर

ऑफिसर का यह होगा रेट

कंपनियों के होटल में रहने का रेट

ग्रेड का नाम—————वर्तमान रेट————————नया रेटआइएल 2—————–5 स्टार होटल या समकक्ष————5 स्टार होटल या समकक्षआइएल 3——————8000 रुपये प्रतिदिन—————10 हजार रुपये प्रतिदिनआइएल 4, 5, 6————5000 रुपये प्रतिदिन—————7500 रुपये प्रतिदिनओएल ——————–4000 रुपये प्रतिदिन—————5000 रुपये प्रतिदिनतेल का रेट—————15 रुपये प्रति किलोमीटर————20 रुपये प्रति किलोमीटरफ्लाइट—————–कोई बदलाव नहीं. प्रीमिया इकॉनामी से कर सकते हैं यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version