जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तरणताल में आयोजित दो दिवसीय इंटर जेडीसी वॉटर पोलो चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग सर्विसेज एंड ईएंडक्यूएम को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) की टीम को तीसरा स्थान मिला. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत गुप्ता (हेड, टीएसएएफ और एकेडमिक) विक्रम त्रिपाठी (हेड स्ट्रक्चर्स एंड सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज), विशिष्ठ अतिथि संजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन), विजेय चौधरी और फिरोज खान मौजूद थे. टूर्नामेंट का सफल आयोजन टाटा स्टील खेल विभाग व स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी की ओर से किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें