लूपर लाइन में फंसकर : टाटा स्टील में 1990 के बाद किसी अधिकारी की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में यह पहली मौत है. घटना की जानकारी कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर और बिष्टुपुर पुलिस को दी. इसके बाद फैक्ट्री इंस्पेक्टर विनीत कुमार व डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी ली. घटनास्थल और उक्त लूपर लाइन एक्जिट को भी देखा, जिसमें फंसने से सिराज की मौत हुई थी.
Also Read: Jhakhand News : जहां पहले से था 50 बेड का सीएचसी, वहां फिर बना दिया अस्पताल, जानिये कैसे हुआ सरकारी राशि का दुरुपयोग
सूचना के बाद यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, सहायक सचिव नितेश राज, विभागीय कमेटी मेंबर व प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे. मामले को लेकर जांच चल रही है. ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. प्रबंधन ने मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. परिवार वालों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.
Also Read: Jharkhand News : 10 हजार में बिक रही 28 सौ की सूई ! अस्पताल में बिना अनुमति के हो रहा इलाज
चार साल पहले ही टाटा स्टील ज्वाइन किया था : सिराज मूलरूप से राजस्थान के कोटा के रहने वाले थे. वर्तमान में आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में किराये के घर में रहते थे. वह अविवाहित थे. उनका परिवार कोटा में रहता है. चार साल पहले ही उन्होंने टाटा स्टील में बतौर आइएल 5 स्तर के अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया था. हाल ही में उनका प्रमोशन आइएल 4 में हुआ था. प्रमोशन के बाद उन्हें कलिंगानगर जाना था, लेकिन लॉकडाउन में किसी भी अधिकारी के मूवमेंट पर रोक के कारण नहीं जा सके थे.
Post by : Pritish Sahay