परिजनों और प्रबंधन के बीच वार्ता विफल, फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने किया जवाब तलब
Jamshedpur News :
फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने कंपनी प्रबंधन से किया जवाब तलब
टाटा स्टील प्रबंधन से फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र मुंडा ने जवाब तलब किया है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने इसको लेकर जारी पत्र में कहा है कि कंपनी प्रबंधन घटनास्थल पर हो रहे काम का एसओपी दे. वैगन के हैंडलिंग में किस तरह का सेफ्टी बरती गयी थी. अगर सीसीटीवी है, तो उसका फुटेज उपलब्ध कराया जाये. मृतक के साथ कौन लोग काम कर रहे हैं, उसके नाम और पता के साथ चिकित्सक की जानकारी भी देने को कहा गया है, जिन्होंने उसे मृत घोषित किया. इसके अलावा घटनास्थल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है