योग्यता एवं उम्र सीमा
आवेदक को आईटी, कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल होना चाहिए. इसके अलावा एमसीए या एमएससी में मैथ्स, स्टैटिक्स, फिजिक्स, ऑपरेशनल रिसर्च में डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर के लिए 32 साल की उम्र सीमा तय की गयी है.
30 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा स्टाइपेंड
बहाली इंजीनियर ट्रेनीज को एक साल तक 30 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके बाद इंजीनियर ट्रेनीज को मेडिक्लेम स्कीम से जोड़ा जायेगा. जिसमें 2.50 लाख रुपये का कवरेज और ओपीडी पर 6000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेगा. इसके बाद उनको सीटीसी (वेतन मद में कंपनी पर खर्च) 6.24 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जायेगा. बहाल व्यक्ति को कहीं भी भेजा जा सकेगा. कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है. टाटा स्टील में स्थायी तौर पर काम करने वाले इस बहाली में हिस्सा नहीं ले सकते है.
Also Read: जमशेदपुर के UCIL तुरामडीह के बारुद भरे मैगजीन हाउस के पास बड़ा हादसा टला, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कैसे करें आवेदन
टाटा स्टील में इंजीनियर ट्रेनी में बहाली के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए https://tslhr.tatasteel.co.in/recruit/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी को बहाली के संबंध में किसी तरह की जानकारी चाहिए, तो वे career@tatasteel.com पर अपना ई-मेल भेज सकते हैं. किसी को पैसे जमा करने की बात नहीं कही गयी है. किसी भी बाहरी एजेंसी की मदद से बहाली नहीं निकाली जा रही है.