Tata Steel: टाटा स्टील में तार कंपनी के विलय के बाद सितंबर में शेयरधारकों को मिलेगी राशि

टाटा स्टील में तार कंपनी (इंडियन स्टील वायर प्रोडक्ट लिमिटेड) का समायोजन होना है. इसको लेकर एनसीएलटी की ओर से कई दौर की मंजूरी मिल चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:31 PM
an image

Tata Steel: टाटा स्टील में तार कंपनी (इंडियन स्टील वायर प्रोडक्ट लिमिटेड) का समायोजन होना है. इसको लेकर एनसीएलटी की ओर से कई दौर की मंजूरी मिल चुकी है. इस पैकेज के तहत टाटा स्टील द्वारा तार कंपनी के प्रति शेयर के हिसाब से शेयरधारकों को 426 रुपये दिया जाना है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा. तार कंपनी के अधीकृत शेयरधारकों को यह राशि दी जायेगी. इसका नगद वितरण 6 सितंबर शुक्रवार को शुरू किया जायेगा.

समायोजन की शर्तों के तहत इस राशि का भुगतान किया जायेगा. यह जानकारी टाटा स्टील के कंपनी सेक्रेटरी सह चीफ लीगल ऑफिसर कारपोरेट व कंप्लायंस पार्वथीसम कांचिनाधाम ने बीएसई और एनएसइ को दी है. टाटा स्टील ने इंडियन स्टील वायर प्रोडक्ट लिमिटेड (आइएसडब्ल्यूपी) के सारे इक्वीटी शेयर का टेकओवर कर लिया है. इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी की ओर से पहले ही दी जा चुकी है.

कंपनी की ओर से बताया गया है कि टाटा स्टील को तार कंपनी की ओर से कुल 1873493 इक्वीटी शेयर टाटा स्टील को दिया गया है, जिसकी कीमत 417 रुपये 1 पैसे प्रति शेयर है, जिसके लिए कंपनी को 80 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. इस तरह टाटा स्टील की हिस्सेदारी तार कंपनी में बढ़कर 98.61 फीसदी हो गयी है. पहले टाटा स्टील का शेयर तार कंपनी में 19345731 था, जो अब बढ़कर 2,12,19,224 हो चुका है.

80 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी कंपनी

टाटा स्टील की हिस्सेदारी तार कंपनी में 98.48 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 98.61 फीसदी हो चुकी है. टाटा स्टील द्वारा 8 सितंबर 2023 को तार कंपनी के 96.53 इक्वीटी शेयर का अधिग्रहण किया गया. इसके बाद 1.95 फीसदी का इक्वीटी स्टेक लिया, जिसके बाद टाटा स्टील की हिस्सेदारी 98.48 फीसदी हो गयी था. इसके बाद टाटा स्टील ने 0.13 फीसदी का इक्वीटी शेयर लिया, जिसके बाद हिस्सेदारी 98.61 फीसदी हो गयी.

यह भी बताया गया है कि टाटा स्टील की ओर से जो 80 करोड़ रुपये का भुगतान कंपनी को की गयी है, उसका उपयोग कंपनी की ओर से कांबी मिल की स्थापना पर की जायेगी. तार कंपनी की स्थापना 2 दिसंबर 1935 को हुई थी. इसमें वायर रॉड, टीएमटी रिबार, वायर और वायर प्रोडक्ट का उत्पादन होता है. टाटा स्टील की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, तार कंपनी का कुल टर्नओवर और रेवेन्यू 341.99 करोड़ रुपये तक हो गया है. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कंपनी का शेयर 283.84 करोड़ रुपये था, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-2022 में यह बढ़कर 354.15 करोड़ रुपये हो गया. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में यह बढ़कर 341.99 करोड़ रुपये हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version