Tata Steel : टाटा स्टील ट्यूब्स ने रचा इतिहास, बना देश का सबसे बड़ा ट्यूब निर्माता

टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन ने वित्त वर्ष 2024-25 में एक मिलियन टन से अधिक उत्पादन और बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर भारत का अग्रणी ट्यूब निर्माता बनने का गौरव प्राप्त किया है.

By SANAM KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:07 AM
an image

Jamshedpur News : इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑटोमोबाइल तक टाटा स्टील ट्यूब्स की बढ़ती पहुंच, वैश्विक विस्तार की ओर कदम प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर. टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन ने वित्त वर्ष 2024-25 में एक मिलियन टन से अधिक उत्पादन और बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर भारत का अग्रणी ट्यूब निर्माता बनने का गौरव प्राप्त किया है. यह उपलब्धि कंपनी की तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है. टाटा स्टील ट्यूब्स के उत्पाद आज देशभर में मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट, वेयरहाउस, इंडस्ट्रियल यूनिट्स जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रहे हैं. इसके अलावा, टू-व्हीलर व फोर-व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनियों, तेल व गैस क्षेत्र, रूफ शेड, गेट्स और अन्य रिटेल उपयोगों में भी इनका प्रमुख स्थान है. कंपनी का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क देश के कोने-कोने तक इन उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित कर रहा है. ट्यूब्स डिवीजन अब केवल उत्पादक नहीं, बल्कि सेवाओं और समाधान प्रदाता के रूप में भी उभर रहा है.डोर फ्रेम, विंडो फ्रेम, हैंडरेल्स व हाई एस्पेक्ट रेशियो ट्यूब्स जैसे वैल्यू-एडेड उत्पादों ने इसकी पेशकश को अधिक उपयोगी और स्मार्ट बना दिया है. ट्यूब्स प्रॉफिट सेंटर काउंसिल के चेयरमैन व वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग व सेल्स) प्रभात कुमार ने कहा कि एक मिलियन टन का आंकड़ा पार करना हमारे नवाचार व उत्कृष्ट संचालन का प्रतीक है. हम अब वैश्विक विस्तार की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. टाटा स्टील ट्यूब्स की उत्पादन इकाइयां पूर्वी और उत्तरी भारत में हैं, और कंपनी का लक्ष्य आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बाजार से कुल बिक्री का 10% हासिल करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version