TATA Steel UISL Bonus: टाटा स्टील यूआईएसएल के 678 कर्मचारियों को 7.91 करोड़ रुपए बोनस
TATA Steel UISL Bonus: दुर्गा पूजा से पहले टाटा स्टील यूआईएसएल में भी बोनस समझौता हो गया है. इस साल 678 कर्मचारियों के बीच 7.91 करोड़ रुपए बोनस बंटेगा.
By Mithilesh Jha | September 21, 2024 5:49 PM
TATA Steel UISL Bonus: दुर्गा पूजा से पहले टाटा स्टील यूआईएसएल में भी बोनस समझौता हो गया है. इस साल 678 कर्मचारियों के बीच 7.91 करोड़ रुपए बोनस बंटेगा. समझौते पर शनिवार को टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच हस्ताक्षर हुआ.
कई पैरामीटर के आधार पर हुआ बोनस समझौता
बोनस समझौता कई पैरामीटर के आधार पर हुआ है. इसमें टैक्स बिफोर प्रॉफिट (पीबीटी), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायतों का अनुपालन, टॉप बॉक्स, ट्रांसमिशन और वितरण हानि, कुल मिलाकर अघोषित जल, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक, बार-बार की शिकायतें, एसजीए गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्पादकता, को आधार मनाया गया है.
कंपनी के एमडी और श्रमिक यूनियन के नेता ने किए हस्ताक्षर
समझौते पर जमशेदपुर में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर जशेदपुर के डीएलसी राजेश प्रसाद के साथ-साथ कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.