विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आरके सिंह से मुलाकात की और जमशेदपुर के लीज क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने आरोप लगाया कि यूआइएसएल प्रबंधन नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी कर रहा है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है.
विधायक ने कहा कि नालियों और सड़कों की सफाई नियमित नहीं हो रही है, जिससे बरसात के मौसम में जल जमाव और दुर्गंध की स्थिति उत्पन्न हो रही है. खेल मैदानों और खुले स्थानों की सफाई और घास की कटाई भी बंद है. कम्युनिटी सेंटरों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिनके जीर्णोद्धार, बाउंड्री वॉल, गेट और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था की जरूरत है. उन्होंने वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की खस्ताहाल व्यवस्था, सीवरेज चेंबरों की जर्जर स्थिति और धीमी सड़क मरम्मत की गति पर भी आपत्ति जतायी. साथ ही कहा कि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव तुरंत शुरू किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है