आमसभा का एजेंडा
– दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
– यूनियन संविधान के अनुसार को-ऑप्शन
Jamshedpur News :
प्रवेश के लिए गेटपास व अप्रैल माह का वेतन स्लिप अनिवार्य
निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा और चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान व सरोज पांडेय ने बताया कि आमसभा में प्रवेश के लिए गेटपास और अप्रैल माह का वेतन स्लिप अनिवार्य किया गया है. इसी के आधार पर कर्मचारियों की यूनियन की सदस्यता का सत्यापन किया जायेगा.हस्ताक्षर के लिए होंगे तीन काउंटर
आमसभा में भाग लेने वाले कर्मचारियों को रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर करना होगा. सभी यूनियन सदस्य अपने विभाग के लिए बनाये गये काउंटर पर जाकर अपना नाम, पर्सनल नंबर के बाद हस्ताक्षर करेंगे. हस्ताक्षर के लिए कुल तीन टेबल लगाये गये हैं. आमसभा में सबसे पहले दिवंगत कर्मियों व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.आमसभा की होगी वीडियोग्राफी, सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर
आमसभा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और सीसीटीवी से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी. वार्षिक आमसभा के लिए कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक रिलीज किया है.
चुनाव तिथियों की घोषणा आज, 10 जून तक मतदान होने की संभावना
17 कमेटी मेंबर व 10 ऑफिस बियरर पद के लिए होगा चुनाव
नयी कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का होगा 10 पद
अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष-1, डिप्टी प्रेसिडेंट-1, महामंत्री -1, कोषाध्यक्ष-1, वाइस प्रेसिडेंट 3 , सहायक सचिव-2डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह