जमशेदपुर : 15 जनवरी के बाद हो सकती है टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की घोषणा

अगर फरवरी में चुनाव होता है तो निवर्तमान उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय चुनाव नहीं पायेंगे. वे 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. वहीं, कई कमेटी मेंबर भी रिटायर हो रहे हैं. इस बार एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों की संख्या बढ़ सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 5:48 AM
feature

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की वर्तमान कमेटी के तीन साल का कार्यकाल 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. यूनियन के संविधान के मुताबिक यूनियन का कार्यकाल समाप्त होने के दो माह पूर्व और सर्टिफिकेशन की तिथि को आधार मनाते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी 2024 के दूसरे पखवाड़े (15 जनवरी के बाद) में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी तथा एक माह के भीतर (15 फरवरी तक) पूरी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. यूनियन सूत्रों की माने तो चुनाव को लेकर अंदर ही अंदर तैयारी शुरू हो गयी है तथा यूनियन के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीर हैं. वर्तमान में टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री नीदरलैंड दौरे पर हैं तथा 13 दिसंबर को शहर आयेंगे. कयास लगाये जा रहे हैं कि टॉप थ्री के शहर पहुंचते ही यूनियन में चुनावी माहौल बनने लगेगा.


कमेटी मीटिंग में बुला ली जायेगी सहमति

चुनाव कराने के लिए यूनियन कमेटी बुलाती है तथा सहमति लेती है. उसके बाद यूनियन महामंत्री चुनाव संबंधी घोषणा करते हैं. इसी दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के लिए होनेवाले चुनाव की तारीख भी तय होती है. टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी के सदस्यों की संख्या 214 और 11 ऑफिस बियरर के पद हैं.

उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय नहीं लडेंगे चुनाव, एनएस ग्रेड का बढ़ेगा दबदबा

अगर फरवरी में चुनाव होता है तो निवर्तमान उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय चुनाव नहीं पायेंगे. वे 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. वहीं, कई कमेटी मेंबर भी रिटायर हो रहे हैं. इस बार एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों की संख्या बढ़ सकती है. वैसे टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री पिछले चुनाव से एक साथ हैं. उनके बीच किसी मुद्दे पर टकराव नहीं हुआ. ऐसे में आने वाले चुनाव में भी एक साथ चुनाव में उतर सकते हैं.

Also Read: जमशेदपुर : पारा गिरा, रात का तापमान पहुंचा 11.4 डिग्री सेल्सियस, प्राइवेट स्कूल का बदला समय

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version