जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. दो लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग भागने में सफल हुए है. गुप्त सूचना पर आरपीएफ की टीम ने आदित्यपुर स्टेशन पर छापामारी की. इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में ये सारे चोर सवार थे. ट्रेन को रोककर आरपीएफ ने जैसे ही इन लोगों को रोका, वैसे ही दो लोग वहां से भागने में सफल रहे जबकि दो लोगों को पकड़ाये. एक को ट्रेन से पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भागते वक्त यार्ड से पकड़ा गया. आरोपी हिसार के बास थाना क्षेत्र का टिंकू उर्फ मोटा और हरियाणा के गढ़ही निवासी बलवंत उर्फ काला है. भागने वाला बिट्टू कुमार और अनूप कुमार है, जिसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों के पास से आरपीएफ ने 62.98 ग्राम सोने के गहने बरामद किये, जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है. इसके साथ आरोपी के पास से 3010 रुपये, बैग, सैमसंग का मोबाइल, लोहे का फाइल, स्क्रू ड्राइवर भी जब्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें