Jamshedpur News : बागबेड़ा में किशोर ने मौसेरे भाई को मारा चाकू, टीएमएच में भर्ती
Jamshedpur News : बागबेड़ा थानांतर्गत लाल बिल्डिंग मैदान के पास विवाद में सन्नी तिवारी (14) पर एक किशोर ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सन्नी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
By RAJESH SINGH | July 9, 2025 1:02 AM
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थानांतर्गत लाल बिल्डिंग मैदान के पास विवाद में सन्नी तिवारी (14) पर एक किशोर ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सन्नी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सन्नी और आरोपी रिश्ते में मौसेरे भाई है. घटना मंगलवार शाम की है. घटना के संबंध में सन्नी के चाचा अजीत तिवारी ने बताया कि सन्नी हरहरगुट्टू का रहने वाला है. मंगलवार की शाम को वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गाढ़ाबासा की ओर जा रहा था. वहीं लाल बिल्डिंग मैदान के पास उसका मौसेरा भाई व कुछ अन्य लड़के खड़े थे. आरोपी नया स्टाइलिश चाकू लेकर आया था. वह चाकू दिखा रहा था, इसी दौरान सन्नी का उससे किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान आरोपी ने सन्नी के पेट में चाकू मार दिया. चाकू मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सन्नी के पिता मनोज तिवारी को दी. इसके बाद परिवार के लोग मैदान पहुंचे और सन्नी को सदर अस्पताल लेकर गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है