झारखंड : टाटा पावर में तकनीकी खराबी के कारण टेल्को कॉलोनी हुआ ब्लैक आउट, जानें आज कहां नहीं रहेगी बिजली

टाटा पावर में तकनीकी खराबी आने के कारण टेल्को कॉलोनी एरिया और कंपनी परिसर ब्लैक आउट हो गया. हालांकि, टाटा मोटर्स में सोमवार को ब्लॉक क्लोजर होने की वजह से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 3:00 AM
an image

Jharkhand News: जमशेदपुर स्थित टेल्को कॉलोनी में सोमवार की रात लगभग दस बजे अचानक बिजली सप्लाइ ठप हो गयी. पूरे कॉलोनी एरिया और कंपनी परिसर में अंधेरा छा गया. घरों के साथ सड़क पर लगी रोड लाइट भी बंद हो गयी. बताया जाता है कि टाटा पावर में 33 हजार लाइन में रात 10 बजे तकनीकी खराबी होने से टेल्को कॉलोनी और कंपनी परिसर में बिजली सप्लाई ठप हो गयी. हालांकि सोमवार को टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर होने की वजह से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा.

बिजली सप्लाई ठप होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

बिजली सप्लाई ठप होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रात लगभग 12.30 बजे तक बिजली सप्लाइ शुरू नहीं हो पायी थी. टाटा पावर में तकनीकी खराबी को ठीक करने का कार्य जारी था. तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद रिस्टोर किया जायेगा. इसके बाद बिजली सप्लाइ सुचारू होगी.

Also Read: common man issues: चाईबासा के इस इलाके में आना है तो कचरे और नाली के पानी से होगा सामना, लोग परेशान

मानगो, बिरसानगर, जुगसलाई में आज कटेगी बिजली

मानगो और पारडीह फीडर से जुड़े इलाकों में मंगलवार सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. सिदगोड़ा सब स्टेशन के विद्यापतिनगर फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और भुइयांडीह में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहंी मोहरदा फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और आस्था फीडर से दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तब बिजली बंद रहेगी. खड़ंगाझाड़ फीडर से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और बिरसानगर फीडर से दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. सुंदरनगर फीडर से सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे और जुगसलाई फीडर से दुखू मार्केट 500 केवी ट्रांसफॉर्मर से जुड़े इलाके में सुबह 9.00 बजे से दोपहर1.00 बजे तक 200 केवीए ट्रांसफार्मर के इलाकों में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक बिजली बंद रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version