Jamshedpur news.
बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी से उत्पाती सांड को शनिवार को रेस्क्यू कर घाघीडीह स्थित कालियाडीह गोशाला भेजा गया. सांड ने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. सांड के हमले से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके थे. शनिवार को रेस्क्यू कर घाघीडीह स्थित कालियाडीह गोशाला भेजने के बाद कैरेज कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली. रेलवे इम्पलाइ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा की पहल और जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतिंद्र नारायण की मौजूदगी में शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत गन इंजेक्शन के माध्यम से पहले सांड को बेहोश किया गया. फिर लोगों की मदद से वैन में लोड करके सांड को कालियाडीह गोशाला भेजा गया. पूरा ऑपरेशन लगभग तीन घंटे चला. रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. अभियान में रेलवे इम्पलाइ वेलफेयर एसोसिएशन के नागेंद्र प्रसाद, अरबिंद तिवारी, मनोज कुमार, हरीश सिंह आदि का अहम सहयोग रहा. विगत 25 जून को रेलवे के पदाधिकारी विक्रम सोरेन पर सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. फिलहाल वे इलाजरत हैं. इतना ही नहीं एक महिला राहगीर को सांड ने हमला कर घायल कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह