Jamshedpur news. शहीद देवेंद्र मांझी व निर्मल महतो के सपनों को साकार करे सरकार : पुष्कर महतो

सीतारामडेरा में आंदोलनकारियों के न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के सवाल को लेकर सम्मेलन संपन्न

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 10, 2025 8:02 PM
an image

Jamshedpur news.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में मंगलवार को सीतारामडेरा के सभागार में झारखंड आंदोलनकारियों के न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के सवाल को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अपने संबोधन में पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड के लोग न्याय के साथ और स्वाभिमान से जीना- मरना पसंद करते हैं. हम कल भी अस्मिता अस्तित्व एवं पहचान के लिए लड़े थे, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए हूल- उलगुलान किये और हमारे महापुरुष शहीद अमर पुरोधा निर्मल महतो, देवेंद्र मांझी, रतिलाल महतो सहित अनगिनत लोगों ने संघर्ष करते हुए शहादत को प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में पूंजीवाद का हमले तेज हैं. राजनीतिक दल अपने सामाजिक दायित्वों से भाग रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह खतरा है.

मोर्चा के केंद्रीय सचिव सुबोध कुमार लकड़ा ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है. इस धरती से आज झारखंड आंदोलनकारी के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पुनः एक उलगुलान करने की आवश्यकता है. मोर्चा की संरक्षक नेहा नवनीता ने भी अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version