Jamshedpur news. मानगो : बालीगुमा में रोड की ढलाई करना था आठ इंच, मात्र डेढ़-दो इंच ही किया
घटिया निर्माण के खिलाफ हंगामा, डीसी ने जांच करा जेसीबी लगाकर तुड़वाया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 8, 2025 9:37 PM
Jamshedpur news.
मानगो बालीगुमा बगान एरिया मुहल्ले में पीसीसी सड़क की ढलाई आठ इंच के स्थान पर डेढ़-दो इंच ही करने का एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. बुधवार की रात को ही पीसीसी सड़क की ढलाई की गयी थी.इधर प्राक्कलन में एजेंसी सुजीत प्रसाद द्वारा अनदेखी कर पीसीसी ढलाई की स्थानीय लोगों व पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने गुरुवार की सुबह डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत की. डीसी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया. महज तीन घंटे के अंदर वहां पथ निर्माण विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे. जांच में डेढ़-दो इंच ही ढलाई करने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसडीओ श्री मिश्रा ने ठेकेदार की जेबीसी बुलाकर बीती रात की गयी ढलाई को हटवा दिया. साथ ही एसडीओ ने एजेंसी को रोड के दोनों ओर पटरा लगाकर मानक के मुताबिक आठ इंच ऊंचा रोड की ढलाई करने का आदेश दिया. वर्तमान में एजेंसी ने मौजूदा रोड का डीएससी (ड्राइ लेवलिंग कंक्रीट) लेवलिंग किया गया था. मौके पर एसडीओ ने मुहल्ले में रोड के किराने कुछ लोगों के घर में आने-जाने के लिए स्लोप (ढलान) बनाने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया. इससे पूर्व घटिया रोड के निर्माण के खिलाफ विकास सिंह, नंदू प्रसाद, नंदू प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, जॉन कच्छप, भोला महतो, मिथिलेश कुमार, सोनू सिंह, पंकज विश्वकर्मा, शिव शंकर राय, उपेंद्र महतो, असित गोराई, राहुल डोगरा, भरत कुमार, पिंटू प्रसाद, आनंद वर्मा समेत दर्जनों लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया.कोर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है