
फोटो- 28 चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक विद्या सिंह के साकची थानांतर्गत गंडक रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल4-37 का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीटी डीएसपी सुनील चौधरी, साकची थाना प्रभारी और कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में नगर प्रबंधक विद्या सिंह ने बताया कि वह क्वार्टर में अकेले रहती हैं. हर दिन की तरह सोमवार को करीब 11 बजे वह ड्यूटी के लिए घर से निकली. उसके बाद जब देर शाम करीब 5 बजे जब वह अपने क्वार्टर के पास पहुंची तो देखा कि उसके क्ववार्टर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद वह घबरा कर भीतर गयी तो देखा कि कमरे में रखा हुआ अलमारी का ताला टूटा हुआ है. अलमारी के लॉकर में रखे सोने- चांदी का पूरा गहना चोरों ने चोरी कर ली है. उसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय के पदाधिकारी और साकची पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस आस पास के क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देख रही है.आगे और पीछे दोनों गेट का ताला गायब :
मिली जानकारी के अनुसार नगर प्रबंधक विद्या सिंह के क्वार्टर में चोर किस ओर से प्रवेश किये है यह जांच का विषय है. क्योंकि क्वार्टर के आगे और पीछे दोनों गेट के ताले टूटे हुए हैं. चोरों ने टूटे ताला को अपने साथ लेकर चले गये हैं. पुलिस आशंका जता रही है कि चोर गिरोह के लोगों ने दोनों ओर से क्वार्टर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है