Jamshedpur News : 15 मई तक एमजीएम के ये तीन विभाग नये अस्पताल में होंगे शिफ्ट

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने बताया कि 15 मई तक इएनटी, चर्म रोग और मेडिसिन विभाग को नये अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.

By RAJESH SINGH | May 10, 2025 12:58 AM
an image

उपकरणों के टेंडर प्रक्रिया की परियोजना निदेशक ने की समीक्षा

Jamshedpur News :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल को जल्द चालू करने की दिशा में प्रक्रिया तेज हो गई है. शुक्रवार को आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने अस्पताल परिसर में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा, उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी, भवन निर्माण विभाग, एलएंडटी व केएमभी के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी पहुंचे.एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने बताया कि 15 मई तक इएनटी, चर्म रोग और मेडिसिन विभाग को नये अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. अन्य विभागों को भी चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरित करने की योजना है.

पानी की समस्या को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : सरयू

विधायक राय ने नये अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करना सभी की प्राथमिकता है, लेकिन पानी की समस्या को लेकर सतर्क रहना होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि मानगो क्षेत्र में पहले से ही जल संकट की स्थिति है, ऐसे में जल संसाधन विभाग की टंकी से नये अस्पताल को पानी देने पर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. अतः वैकल्पिक व्यवस्था पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.उन्होंने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों को स्वच्छ जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी. बैठक में दीपांकर चौधरी ने अस्पताल में लगने वाले उपकरणों के टेंडर की समीक्षा की और शेष टेंडरों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जल्द एनओसी लेने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version