टाटा मोटर्स के 9 हजार कर्मियों को आज से मिलेंगे दो जैकेट, एक कंपनी एक गेटपास का नियम भी लागू

ग्रेड रिवीजन समझौते के अनुसार टाटा मोटर्स के 9 हजार कर्मियों को दो जैकेट मिलेंगे. आज से 24 नवंबर तक कर्मियों के बीच जैकेट वितरण होगा. वहीं, देश में टाटा मोटर्स के सभी प्लांट के कर्मचारियों का गेटपास अब एक जैसा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2023 11:09 AM
feature

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स के स्थायी और बाइ सिक्स कर्मचारियों को प्रबंधन दो जैकेट देगा. काले रंग का एक फुल और एक हाफ जैकेट मिलेगा. लगभग नौ हजार कर्मचारियों के बीच 13 से 24 नवंबर तक जैकेट का वितरण होगा. ग्रेड रिवीजन समझौते के दौरान प्रबंधन- यूनियन के बीच तीन साल में दो जैकेट देने का समझौता हुआ था.

व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारियों को सबसे पहले मिलेगा

व्हीकल फैक्ट्री के 1531 कर्मचारियों को 13 और 14 नवंबर को, कैब एंड कौल फैक्ट्री के 1647 कर्मियों को 16 से 18 नवंबर तक, टीएमएल ड्राइव लाइंस ऑफिस के 2168 कर्मियों और फेम फैक्ट्री के 622 कर्मचारियों को 20 नवंबर को, फाउंड्री के 571, इंजन के 351, क्वालिटी इंश्योरेंस के 481, मेडिकल सर्विसेस के 120, सीटीआर एंड एमबी एमएफजी के 131, इआरसी जमशेदपुर के 140 और व्हीकल प्रिपरेशन एंड डिस्पैच के 221 कर्मचारियों के बीच 21 नवंबर से 23 नवंबर तक जैकेट बंटेगा. 24 नवंबर को बाकी सभी डिवीजन में जैकेट वितरण होगा.

एक कंपनी एक गेटपास

टाटा मोटर्स के सभी प्लांट के कर्मचारियों का गेटपास अब एक जैसा होगा. अब तक अलग-अलग तरीके का गेट पास था. अब देश के सभी प्लांट के कर्मचारियों का गेटपास एक जैसा किया जा रहा है. नये गेटपास में कर्मचारियों का फोटो, नाम, विभाग का नाम, जन्म तिथि, ज्वाइनिंग तिथि, ब्लड ग्रुप सहित अन्य जानकारी दी गयी है. कर्मचारियों को नया गेटपास मिलने लगा है.

Also Read: झारखंड: टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों को किया वीआरएस ऑफर, इस तारीख तक ये कर्मचारी उठा सकेंगे योजना का लाभ

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version