झारखंड: हथियार लेकर फ्लैट में घुसे अपराधी, लूटपाट का प्रयास, महिलाओं से की हाथापाई, तीन गिरफ्तार
वारदात के बाद मो. कपिल खान समेत पूरा परिवार दहशत में आ गया. इसके बाद कॉलोनीवासी जुट गये. सूचना मिलने पर आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों बदमाश का पीछा कर चार घंटे के अंदर सरायकेला में गिरफ्तार कर लिया.
By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 6:25 PM
आजादनगर थाना अंतर्गत लक्ष्य अपार्टमेंट में मो. कपिल खान के फ्लैट में हथियारबंद तीन बदमाश घुस गये और लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की. इसके अलावा मो. कपिल खान पर हमला किया. इसी बीच महिला ने पिस्तौल हाथ में लिए युवक को पकड़ लिया. जोर- जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद तीनों बदमाश वहां से पैदल फरार हो गये.
चार घंटे के अंदर गिरफ्तार
वारदात के बाद मो. कपिल खान समेत पूरा परिवार दहशत में आ गया. इसके बाद कॉलोनीवासी जुट गये. सूचना मिलने पर आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों बदमाश का पीछा कर चार घंटे के अंदर सरायकेला में गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान मानगो गुलाबबाग निवासी सहबाज शेख, मेराज अंसारी और अफसारुल हक के रूप में हुई है. अफसारुल हक रानी अम्मा लॉज में रह रहा था.
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास पिस्तौल के मॉडल वाला खिलौना, चापड़ और एक चाकू बरामद किया है. पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. सहबाज खान पूर्व में बर्मामाइंस में छिनतई के मामले में जेल जा चुका है. इस संबंध में मो. कपिल खान ने आजादनगर थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.