दलमा से निकला ‘सम्राट’, खूंटी और चांडिल में दिख रहे बाघ के पंजों के निशान
Tiger Samrat Leaves Dalma: ट्रैप कैमरों में भी बाघ की तस्वीरें लंबे समय से नहीं मिली हैं, जिससे उसकी वर्तमान उपस्थिति पर संदेह गहराया है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि ‘फिलहाल दलमा में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो रही है, हालांकि उसका मूवमेंट पहले होता रहा है. अभी वह किस दिशा में गया है, इसका पता नहीं चल पाया है.’
By Mithilesh Jha | May 10, 2025 7:10 PM
Tiger Samrat Leaves Dalma| दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में कुछ समय पूर्व देखा गया बाघ ‘सम्राट’ अब वहां मौजूद नहीं है. वन विभाग की ओर से की गयी गहन जांच और ट्रैप कैमरे की निगरानी में कई दिनों से उसकी कोई गतिविधि दर्ज नहीं हुई है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि बाघ दलमा में नहीं है. हालांकि, बाघ के पंजों के निशान खूंटी जिले और चांडिल क्षेत्र में देखे गये हैं, जिससे इन इलाकों में दहशत का माहौल है.
बाघ की मौजूदगी को लेकर सतर्कता बरत रहा वन विभाग
वन विभाग इन संभावित क्षेत्रों में बाघ की मौजूदगी को लेकर सतर्कता बरत रहा है और उसकी तलाश जारी है. कुछ क्षेत्रों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए वहां गेट भी लगाये गये हैं. दलमा के सघन जंगल में सेंदरा अभियान के बाद जब लोकेशन ट्रैकिंग की गयी, तो भी कोई स्पष्ट लोकेशन नहीं मिल सका.
ट्रैप कैमरों में लंबे समय से नहीं मिलीं ‘सम्राट’ की तस्वीरें
ट्रैप कैमरों में भी बाघ की तस्वीरें लंबे समय से नहीं मिली हैं, जिससे उसकी वर्तमान उपस्थिति पर संदेह गहराया है. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि ‘फिलहाल दलमा में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो रही है, हालांकि उसका मूवमेंट पहले होता रहा है. अभी वह किस दिशा में गया है, इसका पता नहीं चल पाया है.’