झारखंड: डेंगू पीड़ित युवती की मौत पर टिनप्लेट अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही की वजह से निधि की मौत हुई है. उनकी मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इधर, डेंगू पीड़ित युवती निधि की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना मिलने पर गुलमुरी पुलिस पहुंची और परिजनों से बातचीत की.

By Guru Swarup Mishra | October 5, 2023 4:51 PM
feature

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के टिनप्लेट अस्पताल में गुरुवार को डेंगू पीड़ित एक युवती की मौत हो गयी. इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही की वजह से निधि की मौत हुई है. उनकी मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. हंगामे की सूचना मिलने पर गुलमुरी पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से बातचीत की. पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.

इलाज में लापरवाही का परिजनों ने लगाया आरोप

मृतका निधि कुमारी के पिता विपिन राय ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी को डेंगू होने पर तीन अक्टूबर को इलाज के लिए शाम में टिनप्लेट अस्पताल में भर्ती कराया था. उस समय प्लेटलेट्स 1 लाख से ज्यादा था. अस्पताल के डॉक्टर और नर्स ने मरीज का ठीक से इलाज नहीं किया. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की शाम को निधि को आईसीयू में भर्ती किया गया. गुरुवार को 1:00 बजे के लगभग डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: VIDEO: तारा शाहदेव केस में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल को उम्रकैद, मां को 10 साल व मुश्ताक अहमद को 15 साल कारावास

परिजनों ने नहीं की है लिखित शिकायत

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही की वजह से निधि की मौत हुई है. उनकी मांग है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इधर, डेंगू पीड़ित युवती निधि की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सूचना मिलने पर गुलमुरी पुलिस पहुंची और परिजनों से बातचीत की. पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के इस गांव का नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version