कैसे हुई थी चोरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ 157 बटालियन का निलंबित जवान रोहित कुमार ने कैंप से दो राइफल की चोरी की थी. सस्पेंड के बाद से वह यहां नहीं रहता था, लेकिन उसे सारी बात की जानकारी थी. इसलिए उसने कैंप में रखे राइफल की चोरी शीशा तोड़ कर की थी.
कमांडेंट को सबक सिखाना था मकसद
सीआरपीएफ 157 बटालियन के आदित्यपुर कैंप से दो राइफल की चोरी मामले का आरोपी जवान रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने बटालियन के कमांडेंट को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया. पुलिस को उसने फोन पर इतना तक कहा था कि वह समय आने पर सरेंडर कर देगा.
Also Read: पलामू के राशन डीलर्स को DC की कड़ी चेतावनी, कहा- गरीबों का भोजन छीनने वाले नहीं बख्शे जाएंगे
आरोपी के घर के पीछे से बरामद हुआ था राइफल
पुलिस आरोपी के भोजपुर स्थित घर के पीछे बालू में छुपाकर कर रखी दोनों राइफलों के साथ अपराध में प्रयुक्त कार को बरामद कर रविवार को आदित्यपुर थाना ले आयी थी.
जांच के दौरान CCTV फुटेज में जवान को राइफल लेकर भागते देखा
तकनीकी जांच के आधार पर झारखंड पुलिस को CRPF जवान द्वारा इंसास लेकर बिहार की ओर भागने की सूचना मिली थी. उसके आधार पर झारखंड पुलिस ने बिहार पुलिस को सूचना दी. उसकी खोज में झारखंड पुलिस की एक टीम भी आरा पहुंची थी. उसके बाद पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी थी. इस दौरान आरा शहर से सितुहारी सहित फौजी के कसात ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पहले सितुहारी गांव से कार और फिर दोनों राइफल बरामद हुआ.