Jamshedpur news.
करीम सिटी कॉलेज के सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बाल मनोविज्ञान पर आधारित छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स को छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो रेयाज ने की. मौके पर विभाग के इंचार्ज डॉ जकी अख्तर ने इस सर्टिफिकेट कोर्स के संबंध में बताते हुए कहा कि यह कोर्स उन सभी लोगों के लिए आवश्यक है, जिनका संबंध किसी न किसी रूप में बच्चों से है. जैसे शिक्षक, अभिभावक, शिक्षाविद, स्वास्थ्य कर्मी आदि. उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ बहुत सारी समस्याएं जुड़ी हुई होती हैं. इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को एक बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा, जो बाल जीवन को संवारने में बहुत उपयोगी साबित होगा. कार्यक्रम के आयोजन में डॉ उधम सिंह तथा डॉ एस पंडा के अलावा जमशेद अली का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह