Jamshedpur news. ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का इलाज रूका, डीसी, स्वास्थ्य मंत्री से गुहार
सीएमसी वेल्लोर में नहीं करा पाये इलाज, एमटीएमएच में भी देना पड़ेगा चार लाख
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 10, 2025 9:06 PM
Jamshedpur news.
ब्लड कैंसर से पीड़ित जेम्को महानंद बस्ती निवासी आदित्य प्रमाणिक ( उम्र 6) का पैसे के अभाव में मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) इलाज रुक गया है. आदित्य प्रमाणिक के पिता आस्तिक प्रमाणिक ने बताया कि आदित्य प्रमाणिक को इलाज के लिए आठ मई को मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में भर्ती कराया था. डॉक्टरों की टीम ने जांच के उपरांत कीमोथेरेपी शुरू करने की बात कही, जिसका खर्च ज्यादा होने से पैसा जमा कराने को कहा है. अस्पताल ने संभावित बजट 4 लाख 2 हजार 606 रुपये का दिया है. आदित्य के पिता आस्तिक प्रमाणिक और समाजसेवी करनदीप सिंह ने जिले के डीसी अनन्य मित्तल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से बच्चे की इलाज में मदद के लिए गुहार लगायी है.
सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था इलाज
आदित्य प्रमाणिक का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था. सीएमसी वेल्लोर में इलाज कराने के लिए चार फरवरी को जिला स्तरीय चिकित्सा पर्षद ने 8 लाख 11 हजार 500 रुपये की अनुशंसा की थी, लेकिन वहां इलाज नहीं होने से परिजन शहर आ गये. पूर्व में की गयी अनुशंसा को रद्द करने और नया आवेदन परिजनों ने फिर से किया है. इस पर निर्णय मंगलवार 13 मई को होना है. आस्तिक प्रमाणिक के जुड़वा बच्चे आदित्य और आयुष ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इलाज महंगा है और माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से पहले भी पैसे के अभाव में आदित्य का इलाज सीएमसी वेल्लोर में रुक गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है