Jamshedpur News : फोटोथेरेपी व एक्सीमर लेजर थेरेपी से सफेद दाग का इलाज संभव : डॉ आर कुमार

Jamshedpur News : विश्व सफेद दाग दिवस को लेकर रविवार को आइएमए भवन साकची में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | June 23, 2025 1:10 AM
an image

सेमिनार में शहर के 50 से अधिक डॉक्टर हुए शामिल

Jamshedpur News :

विश्व सफेद दाग दिवस को लेकर रविवार को आइएमए भवन साकची में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में उपस्थित शहर के चर्मरोग विशेषज्ञों ने सफेद दाग का अत्याधुनिक तरीके से हो रही इलाज पर चर्चा की. इस बार विश्व सफेद दिवस की थीम है भविष्य की ओर देखना, इसको लेकर उपस्थित डॉक्टरों ने चर्चा की. इस सेमिनार में उपस्थित आइएडीवीएल के राज्य के सचिव व चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार ने कहा कि अगर किसी मरीज का दवा व मलहम से सफेद दाग ठीक नहीं हो रहा है, तो उसका फोटोथेरेपी व एक्सीमर लेजर थेरेपी से इलाज संभव है. यह एक अत्याधुनिक मशीन है जिसके माध्यम से कम खर्च पर सफेद दाग को हटाया जा सकता है. इस दौरान आइएमए अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, डॉ एएन झा, डॉ पीके बराला, डॉ. दीप अनुराग, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ राम कुमार, डॉ बी प्रधान, डॉ एसएन सिंह सहित शहर के 50 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे.

सफेद दाग हटाने में लेजर व फोटोथेरेपी सर्जरी काफी लाभदायक : डॉ राजीव ठाकुर

सफेद दाग एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव : डॉ निकिता गुप्ता

चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ निकिता गुप्ता ने बताया कि वास्तव में सफेद दाग एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो संक्रामक नहीं है और न ही छूने से फैलती है. यह एक त्वचा विकार है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्से अपना रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं. अगर इसका सही ढंग से इलाज कराया जाये तो यह ठीक हो सकता है. इस बीमारी के चलते शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर को ही नुकसान पहुंचाने लगती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version