झारखंड के आदिवासियों की परंपरा और विरासतों का होगा दस्तावेजीकरण, चाकुलिया में गठित की गयी कमेटी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के 9-9 गांवों में दस्तावेजीकरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रामस्तर पर टीम को तैयार किया जाएगा. आदिवासियों की परंपरा और विरासतों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा. झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा 11 मार्च 2025 को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2025 8:54 PM
an image

जमशेदपुर-हजारों सालों से आदिवासी समाज अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक नियम व संस्कार आदि को मौखिक साहित्य के रूप में संरक्षण करते आ रहे हैं. लिखित रूप में इनका कोई दस्तावेज नहीं है, लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब आदिवासियों के सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक तमाम नियम-विधि व संस्कार आदि का दस्तावेजी होगा. पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एवं पंचायत राज विभाग झारखंड द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित हमारी परंपरा-हमारी विरासत अभियान के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में निवास करने वाले अनुसूचित जनजातियों के परंपरा एवं रूढ़िवादी व्यवस्था के दस्तावेजीकरण का काम शुरू हो चुका है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड के 9-9 गांवों में दस्तावेजीकरण के लिए ग्रामस्तर पर टीम को तैयार किया जाएगा. इसको लेकर झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा 11 मार्च 2025 को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

दस्तावेजीकरण के लिए समिति का गठन


रविवार को चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोल गांव में ग्रामस्तर पर परंपरा व विरासतों के दस्तावेजीकरण के लिए एक समिति का गठन किया गया. जिसमें नौ लोगों की एक समिति बनायी गयी है. इसमें महीराम सोरेन, मेघराय मार्डी, बरिसा मुर्मू, सुनील मुर्मू, लखाई मुर्मू, किशुन सोरेन, विजय बल्लभ टुडू, महाचंद हांसदा एवं पूर्णचंद मुर्मू को जिम्मेदारी दी गयी है. समिति का गठन राज्य स्तरीय कॉ-ऑर्डिनेटर पंचानन सोरेन व प्रो. श्याम मुर्मू की देखरेख में किया गया. बताते चलें कि झारखंड के दूसरे जिलों में आदिवासियों के परंपरा व विरासतों को दस्तावेजीकरण के लिए समिति का गठन का कार्य चल रहा है.

ये भी पढे़ं: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, पेड़ गिरने से सड़क जाम

चाकुलिया प्रखंड के इन गांवों में बनी है दस्तावेजीकरण समिति


कुचियाशोल, सालकागड़िया, रसपाल, सिंदुरगौरी, राजबांध, नीमडीहा, गड़गड़िया, पुखिरिया, सोखाभांगा

ये भी पढे़ं: Train House: रेलवे में नौकरी, ट्रेन में कटता है वक्त, रिटायरमेंट के बाद भी ट्रेन में ही रहेंगे, बनाया हेंब्रम एक्सप्रेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version