जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया. 8-20 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित इस कैंप में कुल 30 प्रतिभागियों ने शिरकत की. 27 मई मंगलवार तक चले इस कैंप में प्रतिभागियों ने रोइंग, क्याकिंग, राफ्टिंग, स्टैंडअप पैडल, बोर्डिंग, सर्फिंग, स्विमिंग व फन स्पोर्ट्स जैसे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि लोगों की उत्साह को देखते हुए सप्ताह में दो दिन हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं. अगला कैंप 31 मई व एक जून को होगा. वहीं, दूसरा कैंप 7-8 जून को होगा. सेफ्टी का ख्याल रखते हुए लगभग 15 प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर कैंप में अपना योगदान दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें