tsaf water sports adventure camp: डिमना लेक में वाटर स्पोर्टस एडवेंचर कैंप का रोमांच

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | May 27, 2025 10:05 PM
feature

जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया. 8-20 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित इस कैंप में कुल 30 प्रतिभागियों ने शिरकत की. 27 मई मंगलवार तक चले इस कैंप में प्रतिभागियों ने रोइंग, क्याकिंग, राफ्टिंग, स्टैंडअप पैडल, बोर्डिंग, सर्फिंग, स्विमिंग व फन स्पोर्ट्स जैसे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता ने बताया कि लोगों की उत्साह को देखते हुए सप्ताह में दो दिन हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं. अगला कैंप 31 मई व एक जून को होगा. वहीं, दूसरा कैंप 7-8 जून को होगा. सेफ्टी का ख्याल रखते हुए लगभग 15 प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर कैंप में अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version