Jamshedpur News : टाटा से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो नयी ट्रेनें, जल्द शुरू होगा परिचालन
टाटानगर से चाकुलिया और टाटानगर से चाईबासा के लिए दो पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने को मंजूरी दे दी गयी है. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गयी है, जल्द ही सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में इसका उद्घाटन किया जायेगा.
By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:14 AM
टाटा से चाकुलिया के लिए दिन में 11 बजे मिलेगी ट्रेन
टाटा से चाईबासा के लिए रात 8:55 बजे मिलेगी ट्रेन
Jamshedpur News :
टाटानगर से चाकुलिया और टाटानगर से चाईबासा के लिए दो पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने को मंजूरी दे दी गयी है. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गयी है, जल्द ही सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में इसका उद्घाटन किया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इन दोनों ही स्टेशनों के लिए समुचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. चाकुलिया एवं चाईबासा के लोगों ने कई बार उनसे मिलकर ट्रेन की मांग की थी. श्री महतो ने बताया कि उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की एवं दोनों ही जगह के लिए ट्रेन की मांग रखी. रेल महाप्रबंधक ने उनकी मांग पर गंभीरता दिखाते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव भेजा, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. चाकुलिया से दिन के 3:00 बजे खुलकर टाटानगर स्टेशन पर शाम को 5:00 बजे पहुंचेगी. चाईबासा-टाटानगर मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रात 8:55 बजे चलेगी और रात 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. अगले दिन प्रातः 3:20 बजे चाईबासा से चलकर 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. श्री महतो ने कहा कि चाईबासा के लोगों को अब कोलकाता के लिए टाटानगर स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेन को पकड़ने में सुविधा होगी. जल्द ही इन दोनों ही ट्रेन सेवाओं की शुरुआत सांसद श्री महतो द्वारा झंडी दिखाकर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है