टाटा मोटर्स यूनियन: महामंत्री के बयान से अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें तेज
वरीय संवाददाता जमशेदपुर .
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे सस्पेंस पर महामंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को स्पष्टता लाने की कोशिश की. यूनियन परिसर में आयोजित कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष यूनियन के 85 कमेटी मेंबरों के बीच से ही चुना जाएगा. उनके इस बयान के बाद सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह तोते के दोबारा अध्यक्ष बनने की संभावना लगभग खत्म हो गयी है.
एचएस सैनी, आरआर दुबे सहित कई सदस्यों ने आरके सिंह के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए समर्थन दिया और कहा कि अध्यक्ष का चुनाव कमेटी मेंबरों के बीच से ही हो. बैठक में यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह, बीके शर्मा और अशोक उपाध्याय ने भी अपनी बात रखी. महामंत्री ने बताया कि फाउंड्री डिवीजन में एक रिक्त पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके लिए चुनाव कमेटी गठित की गयी है. बैठक की अध्यक्षता अनिल शर्मा, संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह