Jamshedpur News : एनजीटी के आदेश का उल्लंघन: बालू ले जा रहे दो वाहन व गिट्टी लदा ट्रक जब्त, केस दर्ज

Jamshedpur News : एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रोक के बावजूद जिले में अवैध बालू का खनन और परिवहन जारी है.

By RAJESH SINGH | June 14, 2025 1:04 AM
feature

उपायुक्त के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने चलाया जांच अभियान

शहरी क्षेत्र से बालू लदे एक ट्रक व एक ट्रैक्टर व पोटका से 500 सीएफटी गिट्टी लदा एक वाहन जब्त

Jamshedpur News :

वहीं, बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी के हुरलूंग घाट में लाल रंग के एक ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध उठाव करते पाया गया. जब्त ट्रैक्टर पर न तो नंबर प्लेट थी, न ही इंजन या चेचिस संख्या अंकित थी. इस ट्रैक्टर में भी 100 सीएफटी बालू लदा था. ट्रैक्टर को जब्त कर मालिक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी तरह पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह में ट्रक संख्या जेएच05सीक्यू-3828 को 500 सीएफटी गिट्टी के साथ पकड़ा गया. अंचल अधिकारी, पोटका की शिकायत पर इस वाहन मालिक के विरुद्ध पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वर्जन…

जिले में खनन टास्क फोर्स व पोटका सीओ ने बालू लदे एक ट्रक, एक ट्रैक्टर व पोटका में गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया है. तीनों वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध माइनिंग एक्ट में केस दर्ज किया जा रहा है.

सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version