अवैध पानी कनेक्शन व मोटर चलाने पर गिरेगी गाज, मानगो में जलापूर्ति की बदलेगी व्यवस्था, सुधार के लिए अधिकारियों ने किया मंथन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो नगर निगम क्षेत्र में आने वाले समय में पानी की किल्लत दूर होगी. पूरे नगर निगम क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति के लिए वर्तमान जलापूर्ति में क्षमतावर्धन के लिए 32 लाख लीटर क्षमता का अतिरिक्त प्लांट लगाया जायेगा. इसके अलावा पुराने मोटर बदले जायेंगे और अवैध जलापूर्ति का कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ निगम एक्शन लेगा. शनिवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में पेयजल टास्क फोर्स की बैठक जिला परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपाकंर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद्र अग्रवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता अमित आनंद, जितेंद्र कुमार, आरिफ अंसारी, सिटी मैनेजर दिनेश्चर यादव आदि मौजूद थे. बैठक में मानगो क्षेत्र में पेयजल समस्याओं के निवारण के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गयी.
अवैध कनेक्शन व मोटर के खिलाफ चलेगा अभियान
विभाग को भेजा जायेगा प्लांट के लिए डीपीआर
नये मोटर पंपों की होगी खरीदारी
सुचारू जलापूर्ति के लिए मानगो नगर निगम क्षेत्र में पुराने मोटर व पंप को बदला जायेगा. इसकी जगह पर नये पंप, मोटर लगाये जायेंगे. इंटेकवेल में दो नये पंप तत्काल निगम स्तर से क्रय कर लगाने का आदेश परियोजना निदेशक आइटीडीए ने दिया. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने बताया कि इंटेकवेल, डब्ल्यूटीपी, इएसआर सम्प में मोटर 10 वर्ष से अधिक पुराना होने के कारण प्रायः खराब हो जाता है. परियोजना निदेशक ने कहा कि जहां भी मोटर की समस्या है, अविलंब क्रय कर नया लगाना सुनिश्चित करें. पृथ्वी पार्क में लगा मोटर पंप की क्षमता होने से जलापूर्ति बाधित होगी. इसे ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेयजल से संबंधित कुल सात शिकायतों को अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया. मानगो के जोन नंबर तीन और पांच के सुचारू जलापूर्ति के लिए एक बाइपास की व्यवस्था की जायेगी.
पेयजल से संबंधित शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी
जलापूर्ति के लिए चार सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन
जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए चार सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की है. टास्क फोर्स परियोजना निदेशक, आइटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता की गठित की गयी है. टीम में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को टीम में रखा गया है. टास्क फोर्स को पेयजल संबंधी समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह