Weather Alert: झारखंड के कम से कम 3 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में मौसम बदलने वाला है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस तात्कालिक मौसम चेतावनी में लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटे के भीतर पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और कोडरमा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मेघ गरजेंगे. कुछ जगहों पर वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किये विशेष दिशा-निर्देश
मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि खराब मौसम के दौरान लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण ले लें. अगर जंगल की ओर गये हैं, तो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कतई शरण न लें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. खासकर जब बिजली चमके.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसानों को खेतों में न जाने की सलाह
किसानों को मौसम केंद्र की ओर से विशेष सलाह दी जाती है कि मौसम खराब हो, तो वे खेतों की ओर न जायें. अगर खेत चले गये हैं, तो वहां से जल्द से जल्द लौट जायें और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें. अपने मवेशियों और पालतू जानवरों को भी सुरक्षित जगह रखें.
इसे भी पढ़ें
बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने वर्षों से लंबित केस में सुनाया फैसला, 10 लोगों से जुड़ा है मामला