Jharkhand News: टाटा मोटर्स और कमिंस में 26 मार्च को काम, 1 और 2 अप्रैल को छुट्टी, सर्कुलर जारी
टाटा मोटर्स और कंमिस दोनों कंपनियों में रविवार को भी काम होगा. आम दिनों की तरह जमशेदपुर प्लांट के सभी विभागों में कामकाज होगा. कमिंस प्रबंधन ने इसके एवज में कर्मचारियों को एक अप्रैल को छुट्टी दी है, वहीं टाटा मोटर्स प्रतिपूरक अवकाश की सूचना बाद में घोषित करेगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 11:00 PM
Jharkhand News: टाटा मोटर्स और कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में रविवार 26 मार्च, 2023 को कामकाज होगा. वहीं, एक और दो अप्रैल, 2023 को छुट्टी रहेगी. शुक्रवार को टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी और कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है.
आया सर्कुलर
सर्कुलर के तहत कार्य की जरूरत को देखते हुए टाटा मोटर्स और कमिंस प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि रविवार, 26 मार्च, 2023 को जमशेदपुर प्लांट में कर्मचारी कार्य करेंगे. आम दिनों की तरह जमशेदपुर प्लांट के सभी विभागों में कामकाज होगा. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 26 मार्च, 2023 को कार्य करने के स्थान पर प्रतिपूरक अवकाश की सूचना बाद में घोषित की जायेगी. जबकि कमिंस प्रबंधन ने 26 मार्च को काम करने के एवज में कर्मचारियों को एक अप्रैल को अवकाश दी है. इसको लेकर फैक्ट्री इंस्पेक्टर, यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को भी सूचना भेजी गयी है.
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने पांच मार्च रविवार को काम करने के स्थान पर कर्मचारियों को शनिवार एक अप्रैल 2023 को अवकाश दिया गया है. वहीं, दो अप्रैल रविवार होने के कारण कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ऐसे में कंपनी में दो दिन लगातार कामकाज नहीं होगा. यूनियन सूत्रों का कहना है कि मेंटनेंस को लेकर कंपनी तीन और चार अप्रैल को भी अवकाश की घोषणा हो सकती है. इंवेंट्री को लेकर एक अप्रैल को हमेशा कंपनी बंद रहती है. उस दिन वाहनों की गिनती आदि कार्य सभी पूरे किये जाते है.