Jamshedpur News : कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में संपर्क, समस्या और समाधान के फार्मूले को लागू करें : सरयू राय

Jamshedpur News : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर आवास पर सोमवार को आवश्यक बैठक हुई.

By RAJESH SINGH | July 22, 2025 1:11 AM
an image

जमशेदपुर पूर्वी में जदयू को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद

हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में करें भ्रमण

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर आवास पर सोमवार को आवश्यक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संपर्क, समस्या और समाधान के फार्मूले पर हर रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करें. पहले समस्याओं का संकलन करें, फिर जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को और संबंधित थानों में समस्याओं को लेकर जाएं और बेहद गंभीरता के साथ समाधान के लिए प्रयास करें. अगर बार-बार आग्रह के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आंदोलन करें. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण कार्यकर्ताओं के जनसंवाद से ही सफल हो सकेगा. संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित करना जरूरी है.

प्रतिदिन बारीडीह कार्यालय में बैठेंगे पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version