जमशेदपुर, निसार: जमशेदपुर की डिमना झील में हर वर्ष की तरह इस साल भी 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डिमना झील की दो नावों पर आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम को झील में अदब का नाम दिया गया. अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन के तत्वावधान में यह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महान शायर अनवर अदीब ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में हिंदी एवं उर्दू के कथाकार डॉ अख्तर आजाद को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. उसके बाद झील में ही एक मुशायरा आयोजित किया गया. इसमें शायरों ने अपनी गजलें पेश कीं.
संबंधित खबर
और खबरें