जमशेदपुर. स्पेनिश मिडफील्डर जावी हर्नांडेज ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का साथ थोड़ दिया है. 2024-25 सीजन में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब से जुड़ने वाले हर्नांडेज ने जेएफसी को इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल और सुपर कप के फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने जेएफसी के लिए पिछले सीजन में कुल 26 मैचों में नौ गोल भी किये थे. हर्नांडेज अब अपने वतन की एक स्थानीय टीम अल्काला क्लब से खेलेंगे. भारत में इंडियन सुपर लीग के भविष्य की अनिश्चिताओं के कारण कई विदेशी खिलाड़ी अच्छे अवसर की तलाश में इंडियन सुपर लीग की क्लबों को छोड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इंडियन सुपर लीग के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है. एआइएफएफ (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) ने भी आइएसएल को 2025-26 के अपने कैलेंडर से इसे हटा दिया है. इसका मुख्य कारण एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के साथ एमआरए (मास्टर राइट्स एग्रीमेंट) दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है. और नवीनीकरण वार्ता अभी तक शुरू नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने एआइएफएफ और एफएसडीएल को एआइएफएफ संविधान पर अंतिम फैसले आने तक किसी भी बातचीत में शामिल न होने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें