XLRI जमशेदपुर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी 2 करोड़ की स्कॉलरशिप, विभिन्न कंपनियों ने की घोषणा

XLRI जमशेदपुर में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न कंपनियों ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के जरिये एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक मदद की जायेगी. विद्यार्थियों को 2 करोड़ तक की स्कॉलरशिप मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2024 4:11 PM
an image

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : निजी क्षेत्र में देश की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. एडमिशन का कट ऑफ जारी होने के साथ ही जीडी-पीआइ के लिए 2800 उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजी गयी है. संस्थान में छात्राओं की संख्या अधिक हो, इसके लिए महिला उम्मीदवारों के कट ऑफ में कमी की गयी है. इन सबके बीच एक्सएलआरआइ में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए देश की विभिन्न कंपनियों ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के जरिये एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक मदद की जायेगी.

भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि अगर छोड़ भी दें, उसके अलावा भी करीब एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों को दी जाएगी. इसके लिए अलग-अलग पैमाने कंपनियों की ओर से तय की गयी है. मिरे एसेट फाउंडेशन की ओर से सर्वाधिक 30 लाख रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है. जो बीएम और एचआरएम बैच के तीन-तीन छात्रों को पांच-पांच लाख रुपये देय होगी. स्कॉलरशिप मेरिट के साथ ही जरूरत के अनुसार दी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version