Jamshedpur news. युगांतर प्रकृति की प्रतियोगिता चार को, 30 तक जमा करायें निबंध

राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में होगी प्रतियोगिता

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 20, 2025 6:33 PM
feature

Jamshedpur news.

मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति, जिसका प्रकाशन नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान होता है. संस्था की ओर से चार जून को पर्यावरण जागरूकता के लिए चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम के आयोजन समिति से जुड़े एसपी सिंह, मंजू सिंह, नीरू सिंह, पवन सिंह और किरण कुमारी ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम (बिहार एसोसिएशन) में मुख्य कार्यक्रम होगा. उसके पहले विद्यालय परिसर के चार कमरों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा और भाषण प्रतियोगिता के लिए वाक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जो इनमें सफल होंगे, उन्हें मंच पर परफॉर्म करने का मौका दिया जायेगा. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम और दूसरे तल के ओपेन हॉल में होगी. कार्यक्रम अपराह्न तीन से छह बजे तक चलेगा. क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपराह्न दो बजे तक राजेंद्र विद्यालय पहुंच जायेंगे. वहां उनके लिए स्नैक्स, पानी और सॉफ्टड्रिंक की व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version