गुम हुए मोबाइल से किस्तों में कर ली गयी 1.70 लाख की निकासी

मिहिजाम. साइबर अपराधियों ने गुम हुए मोबाइल का फायदा उठा बैंक अकांउट से 1 लाख 70 हजार की निकासी किस्तों में कर ली है.

By JIYARAM MURMU | June 4, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि मिहिजाम. साइबर अपराधियों ने गुम हुए मोबाइल का फायदा उठा बैंक अकांउट से 1 लाख 70 हजार की निकासी किस्तों में कर ली है. यह घटना पं. बंगाल रूपनारायणपुर इलाके के महावीर काॅलोनी निवासी अरूप भट्टाचार्य के साथ हुई है. अरूप चटर्जी रविवार 1 जून की सुबह रूपनारायणपुर बाजार में सब्जी की खरीद करने गये थे. वापस घर लौटने पर उन्हें एहसास हुआ कि पाॅकेट से उनका मोबाइल गायब है. उन्होंने रूपनारायणपुर थाने में मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करायी और बीएसएसएल कार्यालय जाकर अपना सिम निष्क्रिय करने व नये सिम के लिए आवेदन दिया. कार्यालय से बताया गया कि 24 घंटे में आपका नंबर फिर से सक्रिय हो जायेगा. 3 जून को अरूप दोबारा बीएसएनएल कार्यालय गये, क्योंकि उनका सिम चालू नहीं हो पाया था. उन्हें बीएसएसएनएल कार्यालय में बताया कि तकनीकी कारणाें से सिम चालू नहीं हो पाया है. इसके बाद बैंक जाकर अपने बैंक खाते की जानकारी के लिए पासबुक अपडेट कराया. पासबुक अपडेट में अपनी राशि का विवरण देख अरूप चटर्जी हैरान रह गये. उनके अकांउट से कई किस्तों में 1 लाख 70 हजार की रकम गायब हो गयी थी. इसमें पेंशन समेत तीन बैंक अकाउंट शामिल थे. अपराधियों ने तीन में से उस अकांउट से भी निकासी की जिसमे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. मोबाइल बंद रहने के कारण उन्हें कोई ओटीपी भी नहीं आया था. बावजूद उनके खाते से रकम की निकासी हो गईयी थी. उन्होंने इसकी जानकारी आसनसोल साइबर क्राइम पुलिस को देकर जांच की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version