– राजबाड़ी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू संवाददाता, जामताड़ा. समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से राजबाड़ी में नवनिर्मित नवग्रह मंदिर एवं हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. वृंदावन धाम के कथावाचक श्री श्री अंकित महाराज जी के नेतृत्व में शोभायात्रा राजाबांध से शुरू हुई, जो विभिन्न मुहल्ले का भ्रमण करते हुए शनि देव मंदिर परिसर स्थित नवग्रह मंदिर पहुंची. आगे आगे बैंड बाजा का समूह इसके पीछे थावाचक श्री श्री अंकित महाराज, मुख्य यजमान तरुण गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी आशा गुप्ता के अलावा अन्य महिलाएं कलश लेकर चल रही थी. अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को कलश शोभायात्रा, श्री गणेश पूजन, मंडप प्रवेश मूर्ति शुद्ध अनाधिवास हुआ. दूसरे दिन बुधवार को मूर्ति संस्कार, मूर्ति सिंहासन पर प्रण न्यास नामांकरण, संस्कार मूर्ति शृंगार, हवन, पूर्णाहुति, आरती एवं भंडारा का आयोजन होगा. वृंदावन धाम के श्री श्री अंकित कृष्ण महाराज ने प्रवचन सुनाया. आयोजन समिति के प्रमुख व्यवस्थापक नित्य गोपाल सिंह ने कहा कि नवग्रह मंदिर एवं हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपन्न कलश यात्रा जिले में ऐतिहासिक रहा. मौके पर समाजसेवी रमेश राउत, सुरेश राउत, बादल राउत आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें