कुंडहित. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान व धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित गांवों में शिविर लगना जारी है. गुरुवार को पुतुलबोना में शिविर लगाया गया. बीएएचओ डॉ विनय कुमार की देख-रेख में गांव के लोगों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया गया. बीडीओ जमाले राजा ने शिविर का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और लाभ उठाने की अपील की. जानकारी के अनुसार, पुतुलबोना गांव में 148 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया. उक्त दोनों गांव के लोगों ने आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, प्रधानमंत्री वन धन योजना, स्वास्थ्य जांच, पोषण अभियान आदि योजनाओं से लाभांवित हुए. मौके मुखिया, पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य गण तथा संबंधित गांवो के ग्रामीण जन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें