जामताड़ा. जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 20 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आउटडोर स्टेडियम में किया गया. इसमें सभी प्रखंडों से कुल 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 14-15 जून को भाग लेंगें. बतौर मुख्य अतिथि मिशन स्कूल के फाउंडर प्रशांत कुमार दास ने कहा कि एथलेटिक्स खेल शरीर विकास करता है. खेल आज के बच्चों को निरंतर खेलनी चाहिए. जिला की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैं. बालक वर्ग 16 वर्ष 600 मीटर में सुजीत कुमार प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, राजेश कुमार तृतीय, 60 मीटर प्रथम इशिता दास, द्वितीय कृतिका टुडू, अनीता सोरेन, गोला फेंक प्रथम छोटी कुमारी, द्वितीय ऐश्वर्या प्रसाद, तृतीय अंकिता मारंडी, लंबी कूद प्रथम खुशी राय, द्वितीय मीनाक्षी कुमारी, तृतीय अनीता सोरेन रहींं. मुख्य अतिथि एवं संयुक्त सचिव पूर्णिमा किस्कू ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष आर आर मिश्रा ,सुरेश मिस्त्री, शाहिब मंडल, नेटबॉल सचिव विष्णु सेन, आयोजक सचिव समित ओझा, आरती कुमारी, अमित कुमार, मुक्त कुमारी, संतोष कुमार, अंजलि कुमारी मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें