जामताड़ा. जिले के 21 वें एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार की शाम पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने नये एसपी को पद भार सौंपा. मौके पर नव पदस्थापित एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि जामताड़ा जिला को भारत के नक्शे पर साइबर क्राइम को लेकर रेखांकित किया गया है, उसे मिटाने का काम करेंगें. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जामताड़ा पुलिस करेगी. जिला को अपराध मुक्त जिला बनाना उद्देश्य है. कहा कि पूर्व के एसपी ने जिले में अच्छे काम किये हैं. उनसे भी मार्गदर्शन मिलते रहेंगे. ये ग्रामीण क्षेत्र का जिला है. यहां के लोगों के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार करेगी. जनता से सहयोग की उम्मीद करते हैं. मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें