डॉ विशेश्वर खां वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर प्रतिनिधि, कुंडहित – कुंडहित में वेलफेयर सोसायटी की ओर से पूर्व विधायक स्व. डॉ विशेश्वर खां की 106वीं जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां, पूर्व राज्यसभा सदस्य भूतनाथ सोरेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल उपस्थित थे. शिविर का आयोजन के पूर्व मुख्य अतिथियों एवं परिजनों ने डॉ खां के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. शिविर के दौरान बीडीओ जमाले राजा सहित 31 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही 80 व्यक्तियों को नि:शुल्क पावर के चश्मे का वितरण किया गया. मौके पर सोसाइटी के सचिव रथिन घोष ने कहा कि हम सभी डॉ विश्वेश्वर खां की जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष सुदूरवर्ती इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. सह-सचिव गौतम खां ने कहा कि डॉ खां के आदर्श को जनमानस मे फैलाते हुए अच्छे सामाजिक कार्य करना ही सोसाइटी का मकसद है. मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष माणिक चंद्र लौह, भागवत झा आजाद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजी, गौतम खां, सदस्य दिवाकर मंडल, प्रसेनजीत घोष, तन्मय घोष, मनजीत पातर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें