31 लोगों ने किया रक्तदान, 80 को नि:शुल्क मिले चश्मे

डॉ विशेश्वर खां वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर

By JIYARAM MURMU | April 13, 2025 9:01 PM
an image

डॉ विशेश्वर खां वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर प्रतिनिधि, कुंडहित – कुंडहित में वेलफेयर सोसायटी की ओर से पूर्व विधायक स्व. डॉ विशेश्वर खां की 106वीं जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां, पूर्व राज्यसभा सदस्य भूतनाथ सोरेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल उपस्थित थे. शिविर का आयोजन के पूर्व मुख्य अतिथियों एवं परिजनों ने डॉ खां के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. शिविर के दौरान बीडीओ जमाले राजा सहित 31 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही 80 व्यक्तियों को नि:शुल्क पावर के चश्मे का वितरण किया गया. मौके पर सोसाइटी के सचिव रथिन घोष ने कहा कि हम सभी डॉ विश्वेश्वर खां की जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष सुदूरवर्ती इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. सह-सचिव गौतम खां ने कहा कि डॉ खां के आदर्श को जनमानस मे फैलाते हुए अच्छे सामाजिक कार्य करना ही सोसाइटी का मकसद है. मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष माणिक चंद्र लौह, भागवत झा आजाद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजी, गौतम खां, सदस्य दिवाकर मंडल, प्रसेनजीत घोष, तन्मय घोष, मनजीत पातर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version