दुर्घटना. बरियारपुर गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर धक्का – एंबुलेंस आने तक पत्नी की गोद में तड़पता रहा घायल, रोती रही पत्नी नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थानांतर्गत बरियारपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास की है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव निवासी बैधनाथ मिस्त्री अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर डॉक्टर को दिखाने जामताड़ा जा रहे थे. इसी क्रम में बरियारपुर गांव के समीप एक ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे सड़क पर गिरकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान एक हृदय विदारक दृश्य सामने आया. घटना के बाद एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस आने में थोड़ी लेट हुई. इस दौरान घायल व्यक्ति पत्नी की गोद में लेटा हुआ तड़प रहा था. घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सक के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुरली यादव, पंचायत के मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को सांत्वना दी. बीडीओ ने तत्काल परिजनों को आर्थिक मदद दी. आगे हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इधर घटना की सूचना पर नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें