संवाददाता, जामताड़ा. मेरा युवा भारत की ओर से जामताड़ा महाविद्यालय में प्रमुख सरकारी योजनाओं पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण एवं पौधा वितरण किया गया. कार्यक्रम में जामताड़ा महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी व युवा मंडल से संबद्ध 150 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कौशल कुमार ने की, जबकि जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक रहे. कार्यक्रम में एनएसएस के नोडल पदाधिकारी डॉ काकोली गोराय, जिला उद्योग केंद्र से प्रबंधक प्रहलाद कुमार, प्रशांत कुमार मिश्रा (प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक), उदय कुमार सिंह, सुधीर कुमार झा मौजूद रहे. वहीं, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 250 पौधा का निशुल्क वितरण किया गया. कॉलेज परिसर में पांच पौधे लगाये गये. प्राचार्य प्रो कौशल कुमार ने मेरा युवा भारत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. भविष्य में और अधिक कार्यक्रम आयोजन करने का अनुरोध किया. धन्यवाद ज्ञापन उदय कुमार सिंह ने किया. मौके पर संदीप, मिथुन, अंजली समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें