विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत भवन में शुक्रवार को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीयन कराने के लिए विशेष शिविर लगा. शिविर को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह था. सुबह से ही लोग अपने छोटे बच्चों को लेकर पंचायत भवन पहुंचने लगे थे. हालांकि, शिविर के शुरुआत में ही बड़ी अव्यवस्था सामने आई. निर्धारित समय पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. क्योंकि आधार पंजीयन करने वाला ऑपरेटर करीब दोपहर 12:30 बजे तक शिविर में नहीं पहुंचा. इसे लेकर उपस्थित अभिभावकों में निराशा का माहौल बन गया. स्थिति गंभीर होता देख पंचायत सचिव ने तत्काल उपायुक्त को मामले की जानकारी दी. उपायुक्त ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और महज 10 मिनट के भीतर संबंधित ऑपरेटर को शिविर स्थल पर भेजने की व्यवस्था की. ऑपरेटर के पहुंचते ही कार्य प्रारंभ हुआ और पूरे शिविर में कुल 42 बच्चों का आधार पंजीयन किया गया. उपायुक्त के इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा. सभी ने उनके प्रति आभार जताया. हो.
संबंधित खबर
और खबरें